वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन के मद्देनज़र जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से व्यापक पुलिस गश्त अभियान चलाया गया।

इस दौरान समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारीगण ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

एसएसपी ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इस दौरान पुलिस बल ने लोगों से मिलकर आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिक एकता बनाए रखने का संदेश भी दिया।


