वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों और वित्तीय संस्थानों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम, गार्ड की ड्यूटी एवं अन्य सुरक्षा प्रबंधों की गहन जांच की। अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि सुरक्षा उपकरणों को नियमित रूप से जांचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इस मौके पर पुलिस ने बैंक ग्राहकों को भी सतर्क रहने और अपने कीमती दस्तावेजों व धनराशि की सुरक्षा को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा जनसुरक्षा की प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में पुलिस निरंतर सतर्क एवं सक्रिय रहेगी।

