भर्थना रोड पर महानेपुर के पास एक तेज़ रफ़्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही चितभवन चौकी पुलिस कांस्टेबल ललित चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
घायलों की पहचान बसीम पुत्र नसीम खान निवासी कला बरौना (औरैया) तथा जीशान पुत्र रशीद खान निवासी खोजीपुर, छिबरामऊ के रूप में हुई है। तीसरे घायल की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया।

                                    