नगर के मोहल्ला कटरा बल सिंह में संजीव मिश्रा के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के भंडारा कार्यक्रम में आज सदर विधायक सरिता भदौरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुईं।

इस अवसर पर विधायक ने कथा आयोजकों को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि श्रीमद्भागवत कथा समाज में आध्यात्मिक जागृति और नैतिक मूल्यों के संवर्धन का माध्यम है। उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर भक्तों के साथ आत्मीय संवाद भी किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे। वातावरण भक्ति और उत्साह से ओतप्रोत रहा।

