खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर छपेटी स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति सन्तु गुप्ता ने पहुंचकर पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को पटका पहनाकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।

मंदिर परिसर में भजन संध्या, आरती और प्रसाद वितरण के साथ भक्तिमय माहौल छाया रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर बाबा श्याम के जयकारे लगाए।


