आज आदर्श गुरुकुल विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना वेदपुरा पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मरक्षा, सुरक्षा एवं शासन-प्रशासन से सहायता प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान हेड कांस्टेबल वंधना ने छात्राओं को बताया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो, जिसे वे अपने माता-पिता से साझा न कर सकें, तो वे नजदीकी किसी भी थाने में जाकर मिशन शक्ति डेस्क पर संपर्क कर सकती हैं। वहां उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और शासन एवं प्रशासन द्वारा पूरी सुरक्षा और मदद प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन ने मिशन शक्ति जैसी पहल के लिए जिला प्रशासन और थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे अभियानों को बेटियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

