तहसील ताखा में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम तथा उपजिलाधिकारी ताखा ने जनसामान्य की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी जनहित से जुड़ी शिकायत को लापरवाही या विलंब से निपटाया न जाए।

तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे तथा आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के जनसुनवाई कार्यक्रम शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का सशक्त माध्यम हैं।

