बकेवर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर शनिवार को खाद वितरण के दौरान किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर के बाहर कतारबद्ध नजर आए। भीड़ को नियंत्रित करने और वितरण प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया।
समिति को 300 बोरी खाद प्राप्त हुई थी, जिसका वितरण किसानों को *बारी-बारी से* किया जा रहा था। हालांकि, किसानों ने शिकायत की कि उन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनमें मायूसी देखने को मिली।
केंद्र प्रभारी ने बताया कि सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो सके, इसके लिए तीन बीघा जमीन पर एक बोरी खाद देने की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी किसान वंचित न रह जाए।
खाद लेने के लिए युवा, वृद्ध और महिलाएं सभी समिति परिसर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। समिति के सचिव राजीव गोयल ने पुष्टि की कि 300 बोरी खाद पहुंच चुकी है और उसका वितरण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाए रखी और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन की सतर्कता से वितरण कार्य बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुआ।

