एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना के साथ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई में राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह, श्रद्धा और देशभक्ति के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा०) अजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा,
“समाज की एकता ही सशक्त भारत की नींव है। युवा पीढ़ी को अपने कार्य, व्यवहार और सेवा भावना से एकता, सद्भाव और सहयोग की मिसाल कायम करनी चाहिए।”

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, विद्यार्थी, चिकित्सक और स्थानीय जनसमुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


 
                                    

