वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बाजारों, प्रमुख मार्गों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि शांति एवं सौहार्द का माहौल बना रहे।

एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस बल को सतर्क रहने और निरंतर क्षेत्र में गश्त जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।


