तहसील सदर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के क्रम में 27 अक्टूबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कराए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी इटावा के प्रतिनिधि के रूप में सपा प्रवक्ता विकास गुप्ता विक्की और विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले ने भाग लिया।

इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम विक्रम राघव और तहसीलदार सदर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।

