उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई के फार्माकोलॉजी विभाग द्वारा 27 अक्तूबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैफई में मरीजों एवं आमजन के लिए “ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं” पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने जनता को दवाओं के जिम्मेदार उपयोग, स्व-औषधि सेवन (Self-medication) के जोखिम तथा किसी भी ओटीसी दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेने के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागियों को तर्कसंगत दवा उपयोग और मरीज सुरक्षा से संबंधित जानकारीपूर्ण पैम्पलेट भी वितरित किए गए।

फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आलोक दीक्षित के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की विश्वविद्यालय प्रशासन ने सराहना की। विश्वविद्यालय ने इसे सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता और जिम्मेदार औषधि उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

