नगर के हिंदू हॉस्टल ग्राउंड रामलीला मैदान में मां पीतांबरा मृत्युंजय माई यज्ञ का भव्य आयोजन 7 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, इस पावन यज्ञ में प्रतिदिन भक्तों के लिए पूजन, हवन, प्रवचन और भक्ति संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मां पीतांबरा के दिव्य आशीर्वाद की प्राप्ति हेतु दूर-दराज़ से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जलपान, भंडारा एवं व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

