बकेवर:- नगर पंचायत लखना के मुहाल ठाकुरान में जल निगम द्वारा बनाई गयी पानी की टंकी में तकनीकी खराबी आने से नगर के लोगों को नयी पेयजल लाइन से मिलने बाली पानी की दिक्कत हो रही है। हालांकि अभी यह पेयजल टंकी नगर पंचायत के हैंड ओवर नहीं की गयी है। अभी फिलहाल इस टंकी को जलनिगम ठेकेदार के द्वारा सही कराने का काम आगरा से इलैक्ट्रॉनिक इंजीनियर को बुलाकर किया जा रहा है।

नगर पंचायत लखना की नयी बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गयी पेयजल लाइनों से वहां के लोगों को नये कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति के लिए पानी मुहैया हो रहा था। लेकिन कर्वाचौथ त्यौहार से अचानक पानी टंकी में लगे बिधुत उपकरण में खराबी के बाद नयी बस्ती के लोगों को पेयजल आपूर्ति के तहत पानी नहीं मिलने से लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं।
वहीं इस सम्बन्ध में भाजपा नेता राहुल दीक्षित ने बताया कि इस बाबत टंकी पर रहने बाले ठेकेदार के सहकर्मी से पानी न आने के बाबत फोन पर बात की तो उन्होंने मोटर में खराबी होने के बात कही। दीपावली बाद सही कराने की बात कही गयी थी। लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति का पानी चालू नहीं हो सका। लोग पेयजल आपूर्ति के लिए परेशान है। वहीं इस सम्बन्ध में टंकी का काम देख रहे धीरज शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इसको शीघ्र सही कराने का काम कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल होगी।

