समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष राजपूत का जन्मदिन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांसद जितेन्द्र दोहरे और जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की।
पार्टी कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और जोरदार उत्साह के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आशीष राजपूत सदैव समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी रहे हैं और युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे।