लखना/बकेवर:- शारदीय नवरात्र की नवमी के अवसर पर, लखना नगर, बकेवर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मां जगतजननी आरम्भा की प्रतिमाओं का देर शाम विसर्जन किया गया। यह विसर्जन तहसील प्रशासन भर्थना द्वारा चिन्हित स्थान पर, भोगनीपुर नहर झाल पुल के पास एक गड्डे में हुआ।
देवी भक्त रंग, अबीर और गुलाल उड़ाते हुए, गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंचे। महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिमाओं की आरती और पूजन के बाद, उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करते हुए चिन्हित स्थान पर बने जल से भरे गड्डे में विसर्जित किया गया।
इस दौरान देवी भक्तों ने ‘जय माता दी’ के जयघोष के साथ भजन-कीर्तन और आरती गायन किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। विसर्जन के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बकेवर थानाध्यक्ष विपिन मलिक, लखना चौकी इंचार्ज स्वदेश कुमार और पुलिस बल मौजूद रहे। लखना लेखपाल राहुल चौबे और मनोज कुशवाहा के साथ सामाजिक वानिकी के अधिकारी भी उपस्थित थे। गुरुवार को दशहरा के अवसर पर लखना, बकेवर सहित अन्य कई स्थानों पर स्थापित मां जगतजननी की शेष प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाएगा।