विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पारतोशा शुक्ला ने कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है, जिसमें सभी को सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने समय-समय पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव की सराहना की।
औषधि निरीक्षक नीलेश कुमार शर्मा ने सभी को फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी और संगठन को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें तीनों वार्डों में औषधि निरीक्षक नीलेश शर्मा और जिला अध्यक्ष डॉ. अभिषेक यादव ने मरीजों को फल वितरित किए।
इस अवसर पर जिला अस्पताल के सभी फार्मासिस्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्पल अग्निहोत्री, जिला महासचिव मोहित यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव, जिला मुख्य सचिव संतोष राज्य, जिला सचिव सूरज राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर साबित, ब्लॉक अध्यक्ष लखना जितेश, पवनेश, अनुराग, मोहित सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।