चिकित्सा जगत के लिए गौरव का क्षण! किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ में आयोजित समारोह के दौरान कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया।
यह फेलोशिप चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, शोध एवं समाज के स्वास्थ्य उन्नयन में सक्रिय भूमिका के लिए प्रदान की जाती है। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि से न केवल केजीएमयू परिवार गौरवान्वित हुआ है, बल्कि प्रदेश और देश की चिकित्सा शिक्षा को भी नई पहचान मिली है।
साथ ही, सहकर्मियों एवं छात्रों ने डॉ. गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।