भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं लोकप्रिय पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के जन्मदिन के सुअवसर पर रविवार को आगरा स्थित उनके आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी डॉ. कठेरिया के आवास पहुँचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सभी ने उनके दीर्घायु होने, स्वस्थ और प्रसन्न रहने की कामना की।
पार्टी नेताओं ने कहा कि डॉ. कठेरिया का राजनीतिक और सामाजिक जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है और उनके मार्गदर्शन से संगठन को मजबूती मिलती रही है।