इटावा। अभियान के तहत शक्ति मोबाइल पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल ने स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया।
दल के सदस्यों ने महिला संबंधी अपराधों से बचाव के उपाय, साइबर अपराधों से सतर्क रहने के तरीके तथा शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें। अभियान के दौरान छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान पाया।