उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने अपने पदाधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याएं रखीं। मुलाकात के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एम.पी. सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष ओमरतन कश्यप, ऊसराहार अध्यक्ष रवि कुमार और अनिल कौशल भी मौजूद रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने ऊसराहार क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से एडीएम को अवगत कराया और खाद्य विभाग के अधिकारियों पर व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अनावश्यक दबाव बनाकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है।
अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सत्यापन के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।