भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना द्वारा ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पंचतत्व विलीन स्थल (मोक्षधाम) पर मुख्य ट्रस्टी श्याम सुन्दर चौरसिया को गरीब व असहाय मृतकों की अंत्येष्टि हेतु निःशुल्क लकड़ी प्रदान के लिए 11000 रूपये का चैक प्रदान किया गया।
बताते चलें कि भरथना-बकेवर मार्ग पर ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम के निकट स्थापित पंचतत्वविलीन स्थल एक ऐसा श्मशान घाट है, जहाँ नवग्रह, 27 नक्षत्र व 12 राशियां स्थापित हैं तथा 48 शवों की एक साथ अन्तिम संस्कार क्रिया की जा सकती है। यहाँ प्रतिदिन हवन किया जाता है। पितृपक्ष में प्रतिदिन हवन यज्ञ में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के सभी सदस्यगण क्रमवार हवन यज्ञ में आहुतियां देकर सहभागिता कर रहे हैं। इस दौरान प्रांतीय संगठन सचिव डॉ0 राजेश नारायण दुबे, शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, सचिव रामप्रकाश पाल, गतिविधि संयोजक सम्पर्क मक्खन सिंह वर्मा, संजय माधवानी, सीटू गुप्ता, देवेन्द्र शाक्य, एड0 कमल भाटिया, विनोद पोरवाल, ललित पाल सहित परिषद के अनेक सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।