संत विवेकानंद ग्रुप इंस्टिट्यूट के छात्रों ने ए.के.टी.यू., लखनऊ द्वारा घोषित एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और लगन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई है, जिस पर पूरे संस्थान को गर्व है।
घोषित परिणामों में टॉप-5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में निधि ने 80.16 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि एशिका ने 78.58 प्रतिशत के साथ दूसरा और नूपुर ने 74.58 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान पाया। सचिन ने 74.50 प्रतिशत और सागरिका ने 74.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप-5 में स्थान बनाया।
संस्थान प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और संस्थान को गौरवान्वित किया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा और करियर में उत्कृष्टता हासिल करने की प्रेरणा दी है।