नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में आज गणेश चतुर्थी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर इ. हरी किशोरे तिवारी ने बच्चों के साथ मिलकर भगवान गणेश की भव्य यात्रा निकाली। इसके बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को प्रतिस्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चन कराया गया।
पूजन-अर्चन के पश्चात विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय परंपराओं, संस्कृति और त्योहारों से जोड़ना तथा उनमें संस्कारों का विकास करना है।
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने सामूहिक भजनों और प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। अंत में सभी ने भगवान गणेश से विद्यालय और समाज की उन्नति की कामना की।
इस प्रकार नारायण कॉलेज में गणेश चतुर्थी का यह आयोजन बच्चों के लिए एक संस्कारवान और प्रेरणादायी अनुभव साबित हुआ।