इटावा जिले के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर अंतर्गत ब्लॉक सैफई में विकास कार्य-योजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मृदुला यादव, ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहीं।
बैठक में समस्त प्रधानगण, बीडीसी सदस्यगण, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पार्टी के सम्मानित नेता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र के विकास को गति देने हेतु विभिन्न प्रस्तावों व योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव और कस्बे तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय बनाकर योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई।
यह बैठक ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त भागीदारी ने विकास कार्यों को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।