सदर विधायक सरिता भदौरिया ने अपने इटावा आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों और मांगों को लेकर विधायक से मिलने पहुंचे।
जनसुनवाई में लोगों ने पेयजल, विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं और राजस्व संबंधित समस्याओं को उठाया। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि किसी की भी समस्या अनसुनी नहीं जाएगी।
सरिता भदौरिया ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका पहला धर्म है और प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।