भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लगातार दूसरी वर्ष एथलेटिक्स में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते।
हरदयाल टैक्नीकल कैम्पस में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 17वीं नेशनल एथलेटिक चैंम्पियनशिप में संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 पदक, जिसमें 6 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य हासिल किए। स्वर्ण पदक विजेता ऋषभ शाक्य 400 मीटर दौड़ (अंडर 14), कृष्णा हाई जम्प (अंडर 14), आर्यन 200 मीटर दौड़ (जूनियर), लवकुश 100 मीटर दौड़ (जूनियर), यश शॉटपुट (24.6 फीट, जूनियर), ऋषभ लॉन्ग जंप (16.5 फीट, जूनियर) व रजत पदक विजेता तेजस 100 मीटर दौड़ (अंडर 14), कांस्य पदक विजेता ऋषभ यादव 400 मीटर दौड़ (सब जूनियर), अर्जुन 100 मीटर दौड़ (सब जूनियर), गणेश 200 मीटर दौड़ (सब जूनियर), वशिष्ठ 200 मीटर दौड़ (अंडर 14) है। इस मौके पर संस्था निदेशक अंकित यादव, प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह, पीटीआई पवन यादव, अश्वनी यादव आदि ने मेधावी छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।