देश की राजधानी दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के साथ जनपद इटावा के व्यापारी नेता भी विशेष रूप से शामिल हुए।
इटावा से शामिल होने वाले प्रतिनिधियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान तथा महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सम्मिलित रहे।
राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में “एक देश, एक चुनाव” को लेकर देशभर के उद्यमियों और व्यापारियों से समर्थन की अपील की गई। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनगढ़, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, दिल्ली के सांसद प्रदीप खंडेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कछल सहित अनेक व्यापारी संगठन के शीर्ष नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा पूरे प्रदेश में “एक देश, एक चुनाव” के समर्थन में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी जनपदों में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनसमर्थन जुटाया जाएगा।
इस राष्ट्रीय सम्मेलन में व्यापारियों की एकजुटता और देशहित में बड़े निर्णयों पर सहमति बनाना प्रमुख लक्ष्य रहा। सम्मेलन में शामिल इटावा के व्यापारी नेताओं ने भी अपने विचार रखते हुए इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।