मुख्य विकास अधिकारी इटावा के आदेश के क्रम में जनपद के छात्र-छात्राओं के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग प्रदान करना है।
योजना के तहत IAS/PCS तथा NEET जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। NEET हेतु कक्षा 11 या 12 में अध्ययनरत अथवा 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं पात्र होंगे, जबकि IAS/PCS हेतु स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
अभ्युदय कक्षाओं का संचालन जनपद इटावा में दो केंद्रों पर किया जा रहा है — (1) राजकीय इंटर कॉलेज (GIC), इटावा तथा (2) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC), सैफई। सीडीओ ने सभी शिक्षा संस्थानों से अपील की है कि इस योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं तक शीघ्र पहुंचाई जाए ताकि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें और रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मार्ग पर अग्रसर हों।