समाजवादी पार्टी (सपा) ने इटावा जिला अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव पद पर हैदर हुसैन की नियुक्ति की घोषणा की है। यह फैसला पार्टी के प्रति उनकी लगन, समर्पण और लंबे समय से किए जा रहे सक्रिय योगदान को देखते हुए लिया गया है।
इटावा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष फरहान शकील ने नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि “हैदर हुसैन लंबे समय से पार्टी के स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहे हैं। जमीनी स्तर पर उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। उनकी निष्ठा और मेहनत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हमें विश्वास है कि अपनी नई भूमिका में वह अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज़ को और मजबूती से उठाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि हैदर हुसैन की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी के आदर्शों और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य और सशक्त होगा।
यह नियुक्ति सपा के अल्पसंख्यक मोर्चे को जिले में मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।