मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने दिनांक 19 अगस्त 2025 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैफई एवं अमिताभ बच्चन राजकीय इण्टर कालेज सैफई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की व्यवस्थाओं, शैक्षणिक गतिविधियों तथा छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
इस मौके पर श्रीमती संध्या रानी बघेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, इटावा भी उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता तथा छात्र-छात्राओं के हित में सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया।
औचक निरीक्षण से विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में सक्रियता देखने को मिली और छात्रों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।