दिनांक 21 अगस्त 2025 को विकास खंड बढ़पुरा स्थित सभागार में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य विषय विकास खंड में संचालित गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा रहा। जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सभी संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त भोजन, पानी एवं उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने एवं व्यवस्थाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि गौशालाओं की स्थिति पर समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी ताकि व्यवस्थाओं में और सुधार लाया जा सके।