श्रीराम मंदिर आंदोलन के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिन्दू गौरव दिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बाबूजी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र, समाज और धर्म के लिए समर्पित रहा। श्रीराम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका सदैव इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि बाबूजी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और अपने कर्तव्यनिष्ठ, सादगीपूर्ण एवं ईमानदार व्यक्तित्व से राजनीति में एक आदर्श प्रस्तुत किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने भी बाबूजी के विचारों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में जिले के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे और सभी ने हिन्दू गौरव दिवस के अवसर पर संकल्प लिया कि बाबूजी के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।