भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति भरथना के तत्वाधान् में शहीद पार्क में पौधरोपण किया गया तथा अमरनाथ यात्रा से सकुशल वापसी उपरान्त श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया गया।
मंगलवार को कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाक्टर सैफ व चौकी इंचार्ज समसुल हसन ने 25वीं अमरनाथ यात्रा के दर्शन कर सकुशल वापस लौटे श्रद्धालु सुशील पोरवाल नानू बाबा, शिवकुमार यादव, दीपक बजाज, मनोज राठौर, दीपक यादव, वरूण पोरवाल आदि का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त शहीद पार्क पर गुलाब, बेला, गुडहल, बेलपत्र आदि के पौधे रोपित किये। इस दौरान नेत्र चिकित्सक डा0 प्रभात श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, पंकज चौहान, संजय दुबे आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।