भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- श्री गणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना के सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में राजू माहेश्वरी को अध्यक्ष, सूरज सविता को महामंत्री व रामजी तोमर को पुनः कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में बीती शुक्रवार की रात्रि श्री गणेश महोत्सव युवा समिति (रजि0) भरथना के तत्वाधान् में श्याम सुन्दर चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आवश्यक बैठक के दौरान राजू माहेश्वरी को अध्यक्ष, सूरज सविता को महामंत्री व रामजी तोमर को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल, मंत्री चन्दू पाटिल, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा को सर्वसम्मति से पुनः मनोनीत किया गया है। तदुपरान्त समिति के सदस्यों ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर गणपत बप्पा मोरया के गगनभेदी उद्घोषों के बीच बडी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत सम्मान किया। साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने श्रीगणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आगामी माह में विशालकाय प्रांगण में सम्पन्न होने वाले भव्य व ऐतिहासिक 17वें श्री गणेश महोत्सव को विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष और अधिक आकर्षक स्वरूप देने का संकल्प लिया। इससे पहले बैठक का शुभारम्भ विघ्नहर्ता महाराज गजानन के चित्र पर माल्यार्पण व आचार्य संजय मिश्रा द्वारा कराये गये पूजन अर्चन उपरान्त आरती के साथ किया गया। साथ ही गतवर्ष का लेखा-जोखा, आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा सहित अन्य विषयों पर सार्वजनिक रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, पूर्व जिपंस मनोज यादव बण्टी, श्रीकृष्ण पोरवाल, नेक्से पोरवाल, रोहित यादव, बउआ सेंगर, पवन यादव, संजीव दीक्षित गपूडे, पुनीत पोरवाल, सीटू गुप्ता, पंकज पोरवाल, पम्मी यादव, कृष्णपाल सिंह राठौर, पुनीत पाण्डेय, रामजी भदौरिया, सौरभ वर्मा, सचिन कौशल, प्रेम वर्मा, देवेन्द्र पोरवाल, आदित्य पोरवाल, नीरज कुमार, दलवीर यादव, बबलू सविता, नीरज वर्मा, रामनरेश पोरवाल, भरत पोरवाल, बॉबी यादव आदि सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का सफल संचालन रामप्रकाश पाल ने किया। फोटो- नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण।