इटावा।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में इटावा पुलिस एसओजी/सर्विलांस एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही।जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 08.07.2025 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी ।
इसी दौरान पुलिस टीम जैसे ही रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास पहुंची तो 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में अपने साथ बोरा में कुछ लिए खड़े हैं और पास में एक मोटरसाइकिल खडी हैं । पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये 01 व्यक्ति को रेलवे कॉलोनी ट्यूबवैल के पास से 01 मोटरसाइकिल सहित समय करीब 06.15 बजे पकड़ लिया गया ।पुलिस टीम-प्रथम टीमः- उ0नि0 श्री बेचन सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम व उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।द्वितीय टीम-थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी श्री अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, उ0नि0 अरविन्द यादव, का0 मनोज कुमार, का0 मनोज, का0 सुमित कुमार, का0 गौरव उपाध्याय, का0 नितिन कुमार।