इटावा : इटावा के जसवंतनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर करारी चोट करते हुए एक बड़ी कार्रवाई में सफलता हासिल की है। जसवंतनगर थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्ज़े से 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹2.50 लाख से अधिक बताई जा रही है पुलिस को जब जसवंतनगर और आसपास के इलाकों में मोबाइल चोरी की कई शिकायतें मिलीं, तो एसपी इटावा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग की मदद से दो संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
बरामद मोबाइल और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राहुल यादव 25 और संजय वर्मा 28 बताए जा रहे हैं, जो पहले भी चोरी और डकैती के मामलों में पुलिस के रडार पर रह चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने इटावा और आसपास के जिलों में कई मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है पुलिस ने बरामद किए गए 9 मोबाइल फोन के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, यह जांच की जा रही है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े संगठित नेटवर्क का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा।