गर्मी में बंदर का हाल हुआ बेहाल, उठाई बिसलेरी बुझा ली प्यास
इटावा में एक बंदर के द्वारा बिसलेरी की बोतल से पानी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसमें एक बंदर बिसलेरी की बोतल के अंदर मौजूद पानी का टेस्ट लेता हुआ दिखाई दिया। गटा-गटा पी लिया पानी
बिसलेरी की बोतल का पानी पीते हुए आप सभी ने आमतौर पर इंसानों को देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी बंदर को बिसलेरी की बोतल का पानी पीते हुए देखा होगा इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक बंदर बिसलेरी के पानी को बड़े अंदाज में पीता हुआ दिखाई दिया है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 ओवर ब्रिज के नीचे बने इटावा पुलिस पिंक बूथ के पास का है। जिसमें देखा गया है कि एक बंदर कुर्सी के नीचे बैठा हुआ है और हाथ में अपने बिसलेरी की बोतल को लिया है। बंदर अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतल को उठाता है और मुंह में लगा लेता है। फिर इंसानों की तरह वह पानी को पीने लगता है। वहीं पास में मौजूद किसी शख्स के द्वारा इस वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जाता है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।