भरथना। थाना क्षेत्र के गांव मोदी के निवासी संदीप कुमार ने अपने ही गांव के सोनू पर हमला करने का आरोप लगाया है। संदीप ने बताया कि बीते गुरुवार रात 8 बजे वह भरथना से बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था, तभी सोनू ने रास्ते में उसे रोक लिया।
संदीप के अनुसार, नामजद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। संदीप की चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संदीप की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।