एक युवती को होटल के बाहर अपने प्रेमी के साथ देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। थाने में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए बवाल मच गया।
घटना इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित एक होटल की है। सोमवार दोपहर एक गांव निवासी युवक अपनी प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा। इसी दौरान किसी तरह युवती के परिजनों को इसकी खबर लग गई। वे तुरंत होटल पहुंचे और गुस्से में हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलते ही इकदिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस युवक और युवती को थाने ले आई, जहां आगे की पूछताछ की गई।
पुलिस ने जब युवक के परिजनों को भी थाने बुलाया, तो वहां दोनों परिवारों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।