गांव खांद पुरावली में खेत पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। पीड़ित मेहरबान सिंह ने बताया कि वह अपने भतीजे रामनजर के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के जिलेदार अपनी पत्नी गीता और बेटे अवधेश के साथ वहां पहुंचे और खेत में लगी तारबंदी को उखाड़ने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपित जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।