शराब पीने से रोकने पर एक युवक ने आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी ने बेटे को शराब की लत लगाई थी, जिससे उसकी जान चली गई।
गांव मदायन निवासी रामकुमार राजपूत का 22 वर्षीय बेटा आत्माराम उर्फ छोटू मंगलवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर खेत में नीम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। बेटे का शव देख परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।