नेशनल हाईवे पर जोनई चौकी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को टक्कर मार दी। हादसे में लोडर में सवार औरैया जिले के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जोनई चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में औरैया के प्रेमानंद आश्रम निवासी 50 वर्षीय त्रिलोकी नाथ, जैतापुर के 48 वर्षीय मनोज कुमार और 51 वर्षीय पवन मिश्रा घायल हुए हैं। ये सभी लोग लोडर में सवार होकर औरैया से मथुरा जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोडर सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।