हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र जितेंद्र कुमार ने एक अद्वितीय आविष्कार कर विज्ञान के क्षेत्र में नाम रोशन किया है। उन्होंने एक ऐसा यंत्र तैयार किया है, जिससे बड़े आकार के पौधों को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रत्यारोपित किया जा सकता है। यह यंत्र गड्ढा खोदने और पौधों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने में सहायक होगा।
विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में जितेंद्र ने इस यंत्र का प्रोटोटाइप तैयार किया। उनके इस नवाचार को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा मान्यता मिली है और इसके तहत उन्हें 10,000 रुपये का इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया गया है।
जितेंद्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य संजीव कुमार और पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर छात्रों और शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।
इसके साथ ही, विकासखंड संकुल तिजौरा स्थित यूपीएस प्रेमनगर के कक्षा 8 के छात्र राहुल कुमार ने भी इंस्पायर अवार्ड में स्थान प्राप्त किया है। इन छात्रों की सफलता ने जिले का नाम रोशन किया है और विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।