Friday, April 4, 2025

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे “बम-बम भोले” के जयकारे, भक्तों ने किया जलाभिषेक

Share This

देवों के देव महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर और क्षेत्र के शिवालयों में “बम-बम भोले” के जयकारों से पूरा दिन गूंजता रहा। शिवभक्तों ने सुबह होते ही स्नान कर शिवपूजन का सिलसिला शुरू कर दिया। आस्था में डूबे महिला और पुरुष कांवरिये जलाभिषेक के लिए लंबी कतारों में देखे गए।

बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित महामंशापूर्ण श्री गंगाधर विश्वनाथ प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होने लगी। महिला और पुरुष भक्तों ने विधिवत रूप से महादेव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया, साथ ही फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, मिष्ठान आदि अर्पित कर सर्वकल्याण की कामना की। गंगाजल लेकर आए शिवभक्त कांवरियों ने “बम-बम भोले” के गगनभेदी उद्घोषों के बीच भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक किया।

विधूना रोड स्थित छोला मंदिर प्रांगण में स्थापित शिव मंदिर में समाजसेवी आविद अली ने राजेश चौहान और अन्य साथियों के साथ महादेव का श्रृंगार किया। इसके अलावा, ऊँ श्री पागलबाबा गंगासागर धाम स्थित शिव मंदिर, मिडिल स्कूल के श्री नर्मदेश्वर महाराज, होमगंज स्थित भोलेकुटी, मोती मंदिर, डाकघर, नरसिंह मंदिर प्रांगण में स्थापित शिव मंदिरों समेत नगर और क्षेत्र के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का पूजन-अर्चन का क्रम शुरू हो गया, जो पूरे दिन जारी रहा। मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स