बढ़पुरा थाना क्षेत्र के कामेत हवेलिया गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय आशा देवी के रूप में हुई, जो अखिलेश बघेल की पत्नी थी। घटना सोमवार की है, जब आशा देवी ने अपने पिता विश्राम सिंह को फोन कर मदद की गुहार लगाई थी। उसने रोते हुए कहा था, “पापा, मुझे बचा लीजिए, ये लोग मुझे मार देंगे।”
पिता जब अपने बेटे के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे, तो घर के फर्श पर आशा का शव पड़ा मिला। इस दौरान ससुराल के सभी लोग फरार हो चुके थे। पुलिस जांच में पता चला कि मकान की दूसरी मंजिल के एक कमरे में साड़ी से बना फंदा मिला, जिससे आत्महत्या और हत्या, दोनों ही संभावनाएं जताई जा रही हैं।
परिजनों के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही आशा के परिवार में विवाद चल रहा था। मृतका के पिता विश्राम सिंह ने बताया कि आशा की शादी 13 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं—12 वर्षीय लव कुश और 7 वर्षीय अभी। आशा का मायका नगला खिलियन, थाना लवेदी में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ससुराल वालों की तलाश में जुटी है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।