मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सैफई हवाई पट्टी के पास स्थित मूर्ति देवी इंटर कॉलेज बघुईया के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान संतोष कुमार (50) पुत्र रघुवीर, निवासी नगला झाल, थाना सैफई के रूप में हुई है। वह होमगार्ड के पद पर तैनात थे और रोजाना की तरह अपनी बाइक से इटावा ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान उझियानी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बलेनो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शवगृह में रखवाया।