सोमवार शाम करीब चार बजे कचौरा बाईपास स्थित सिरहोल पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार टैंकर ने 10वीं की छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान कामिनी (16) पुत्री मनीष चंद्र, निवासी झीला के रूप में हुई है। वह हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर में 10वीं की छात्रा थी और गणित की कोचिंग से लौट रही थी। तभी रास्ते में सिरहोल पुल के पास तेज गति से आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर बाइकें लगाकर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क पर लंबा यातायात अवरुद्ध हो गया।
सूचना मिलते ही सीओ नागेंद्र चौथे और प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया।