उदी। बढ़पुरा पारपट्टी क्षेत्र के कस्बा उदी मोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। इस मौके पर कथा वाचक पंडित राहुल त्रिपाठी ने गौकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाकर संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया।
भागवत कथा के श्रवण के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल में मौजूद रहे और कथा का आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से सजाया गया था। कथा वाचन के साथ श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में रम गए।
कलश यात्रा उदी मोड़ से ब्लॉक प्रांगण से शुरू होकर चकरनगर मार्ग तथा बाह मार्ग का भ्रमण करते हुए पंडाल स्थल पर वापस पहुंची। इस कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया और वातावरण भक्तिमय हो गया।