बढ़पुरा थाना क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे अजबपुर नयेपुरा गांव में 74 वर्षीय बुजुर्ग जगत नारायण पर एक आवारा सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब जगत नारायण अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे। तभी खेतों की ओर से आए एक हिंसक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग को उठाकर कई बार जमीन पर पटका, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर उनका बेटा हरिकिशोर और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से सांड को वहां से भगाया।
परिजन तत्काल गंभीर रूप से घायल जगत नारायण को जिला अस्पताल इटावा लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बाद डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी, लेकिन शोकाकुल परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को घर ले गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर तत्काल कदम उठाने की मांग की है।